कानपुर से अब रोजाना चलेंगी ये ट्रेनें
प्रयागराज से मेरठ के बीच चलने वाली संगम एक्सप्रेस अभी तक सप्ताह में तीन दिन चलती थी, लेकिन 31 जनवरी से यह ट्रेन रोजाना चलेगी. वहीं कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस एक फरवरी से रोजाना चलेगी, जबकि अभी सप्ताह में यह चार दिन ही चलती थी.
कानपुर:प्रयागराज से मेरठ के बीच चलने वाली संगम एक्सप्रेस 31 जनवरी से रोजाना चलने लगेगी. अभी यह सप्ताह में तीन दिन चलती है. प्रयागराज से चलने वाली ट्रेन संख्या 04163 अब 31 जनवरी से चलेगी और मेरठ से ट्रेन संख्या 04164 आने वाली एक फरवरी से शुरू होगी. प्रयागराज से मेरठ जाने पर रूरा में स्टॉपेज रहेगा,लेकिन वापसी में स्टॉपेज नहीं रहेगा. प्रयागराज से यह ट्रेन शाम 5:45 बजे चलेगी, जबकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन रात 9:20 बजे आएगी, और मेरठ सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी,जबकि वापसी में यह ट्रेन मेरठ से शाम 7:00 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दूसरे दिन सुबह 4:15 पर आएगी और प्रयागराज सुबह 8:35 बजे पहुंचेगी.
कामाख्या से आनंद विहार के बीच चलने वाली कामाख्या कोविड स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में 4 दिनों के बजाय सभी दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 02549 अब एक फरवरी से 31 मार्च तक और ट्रेन संख्या 02550 अब तीन फरवरी से दो अप्रैल तक रोजाना चलेगी. इसमें 10 स्लीपर कोच, 5 एसी तृतीय कोच, और एक एसी सेकंड कोच होगा. इसमें तीन जनरल श्रेणी के कोच होंगे.