उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बछवारा स्टेशन पर हो रहा यार्ड रिमॉडलिंग का काम, निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

बिहार के बछवारा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम होने के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. बता दें कि दिल्ली-हावड़ा रूट की चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं तो कुछ ट्रेन कम दूरी तक चलेंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 20, 2021, 7:16 PM IST

कानपुर: बिहार के बछवारा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम होने के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. बता दें कि दिल्ली-हावड़ा रूट की चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं तो कुछ ट्रेन कम दूरी तक चलेंगी.

यह ट्रेन रहेंगी निरस्त
नई दिल्ली से सहरसा चलने वाली ट्रेन संख्या 02564 अब 24 फरवरी से 3 मार्च तक निरस्त रहेगी. वहीं सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 02563 अब 23 फरवरी से 2 मार्च तक निरस्त रहेगी. इसी के साथ ही सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02553 अब 26 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी, जबकि नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02554 अब 27 फरवरी और 1 मार्च को निरस्त रहेगी.

गांधीग्राम से भागलपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09451 26 फरवरी को निरस्त रहेगी, जबकि भागलपुर से गांधीग्राम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09452 अब 1 मार्च को निरस्त रहेगी. वहीं कामाख्या से अंबेडकरनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 09306 28 फरवरी को नहीं चलेगी. अंबेडकर नगर से कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09305 25 फरवरी को निरस्त रहेगी.

अपने गंतव्य तक नहीं जाएगी यह ट्रेन
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 24 फरवरी से 1 मार्च तक और वापसी में 25 फरवरी से 2 मार्च तक समस्तीपुर स्टेशन से ही चलेगी और वहीं तक जाएगी. यह ट्रेन बरौनी तक नहीं जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details