कानपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें मार्च भर रहेंगी बंद - कानपुर सेंट्रल स्टेशन
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को मार्च महीने तक बंद कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को सप्ताह में कुछ दिनों के लिए हा बंद किया गया है.
कानपुर:अजमेर सियालदह एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस को पूरे मार्च महीने तक यह ट्रेन पटरी पर नही दौड़ेगी. अजमेर सियालदह एक्सप्रेस अब 1 मार्च से 31 मार्च तक और सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 2 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद रहेगी. वहीं अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 1मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेगी. वापसी में यह ट्रेन महानंदा एक्सप्रेस 3 मार्च से 2 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.
झांसी-लखनऊ इंटरसिटी अप और डाउन वाली ट्रेन पूरे मार्च के महीने में शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी. लखनऊ-आगरा इंटरसिटी अप डाउन ट्रेन भी शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी. भागलपुर आनंद विहार मंगलवार और गुरुवार को नहीं चलेगी. वहीं आनंद विहार भागलपुर ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी. साथ ही कामाख्या आनंद विहार बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी. आनंद विहार कामाख्या शुक्रवार,रविवार और मंगलवार को 2 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.
राजेंद्र नगर नई दिल्ली हर बुधवार और वापसी में आने वाली यह ट्रेन गुरुवार को नहीं चलेगी. जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हर गुरुवार को और वापसी में यह ट्रेन हर शुक्रवार को नहीं चलेगी. गया नई दिल्ली सोमवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन मंगलवार, शनिवार और सोमवार के साथ-साथ मार्च भर नहीं चलाई जाएगी. बाकी दिनों में यह ट्रेन पहले की तरह चलती रहेंगी.