कानपुर:जिले के बीचो-बीच स्थित झकरकट्टी बस स्टैंड को जल्द ही दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा. जिले में अलग-अलग जगह पर कई सेटेलाइट बस स्टैंड बनाए जाएंगे. प्रदेश के अन्य शहरों में जाने के लिये यात्रियों की सुगमता के हिसाब से अब बसें अब सैटेलाइट बस स्टैंड से मिलेंगी. लेकिन वहीं एआरएम राजेश सिंह ने बस स्टैंड के स्थानांतरण पर नाराजगी जताई है.
जानिए पूरा मामला
जिले के शहीद मेजर सलमान खान झकरकटी बस स्टैंड के एआरएम राजेश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया की टाटमिल चौराहे के नजदीक यह बस स्टैंड साल 2000 में कानपुर सेंट्रल के नजदीक घंटाघर से स्थानांतरण होकर यहां आया था, जिसके बाद अब एक बार फिर इस बस स्टैंड का स्थानांतरण किया जा रहा है.
एआरएम राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों का मानना है कि रोडवेज बसों के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाने के लिए कई सेटेलाइट बस स्टैंड अलग-अलग जगह बनाए जाएंगे. वहीं राजेश सिंह ने बताया एक बस स्टैंड विकास नगर में बन चुका है और दूसरा बस अड्डा महाराजपुर में बनाए जाने के लिए जमीन अधिकारियों द्वारा देखी जा रही है, जहां से इलाहाबाद और बांदा के लिए बसें मिलेंगी. इसी तरह शहर के अलग-अलग रूटों पर जाने के लिए सैटेलाइट बस स्टैंड बनाए जाएंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत में एआरएम राजेश सिंह ने बस स्टैंड के स्थानांतरण को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा कि अगर यह बस स्टैंड स्थानांतरण होगा तो बहुत ही नाइंसाफी होगी. क्योंकि प्रदेश में कई प्राइवेट बसें संचालित हो रही हैं, जिनमें शहरों के साथ-साथ दूसरे राज्यों के लिए भी बसे जाती हैं जो मानकों को ताक पर रखकर चलाई जाती हैं. उन प्राइवेट बस संचालकों के ऊपर भी कार्रवाई हो और उनका भी स्थानांतरण कराया जाए.