उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेलर और वैन की टक्कर में 8 घायल - सीएचसी घाटमपुर

कानपुर महानगर में सड़क हादसे में 8 लोग घायल हो गए. बारातियों से भरी वैन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. इनमें 6 की हालत गंभीर बनी हुई है.

ट्रेलर और वैन की टक्कर.
ट्रेलर और वैन की टक्कर.

By

Published : Jun 20, 2021, 1:26 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 2:06 AM IST

कानपुर:कानपुर महानगर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां ट्रेलर और वैन की टक्कर में 8 लोग घायल हो गए. इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बारातियों को लेकर वैन घाटमपुर से फतेहपुर जिले के जहानाबाद जा रही थी. इस दौरान घाटमपुर फतेहपुर नेशनल हाईवे पर ट्रेलर ने वैन को टक्कर मार दी. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया. जहां 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. हादसे में वैन चकनाचूर हो गई है.

ट्रेलर और वैन की टक्कर में 8 घायल.

ये है मामला
घाटमपुर कोतवाली के मूसानगर रोड पर शनिवार देर शाम अहीरवाल पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर ने बारातियों से भरी ओमनी वैन को टक्कर मार दी. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को वैन से निकालते घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को सीएचसी घाटमपुर में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच करते हुए ट्रेलर की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-योगी की पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में युवकों को दी थर्ड डिग्री

Last Updated : Jun 20, 2021, 2:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details