उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, 50 यात्री घायल 3 की हालत गंभीर - etv bharat up news

कानपुर महानगर में भीषण सड़क हादसे में 50 यात्री घायल हो गए. जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. महाराजपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें चालक समेत 50 यात्री घायल हो गए.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Dec 3, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 10:19 AM IST

कानपुर:कानपुर महानगर में भीषण सड़क हादसे में 50 यात्री घायल हो गए. जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. महाराजपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 50 यात्री घायल हो गए. जिसमें चालक समेत 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला कानपुर-इलाहाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ है.

कानपुर महानगर में आज सुबह रोडवेज बस पलटने से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में चालक समेत 50 यात्री घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

बताया जा रहा है कि बस विकास नगर डिपो की है जो झकरकटी से बांदा जा रही थी. वहीं महोली स्थित हनुमान मंदिर के पास बस के सामने अचानक गाय आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे में 50 यात्रियों को चोट आई है. जिसमें बस चालक समेत 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढें-मथुरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, चार पुलिसकर्मी समेत पांच की मौत

Last Updated : Dec 3, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details