कानपुर: बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, कई घायल - कानपुर समाचार
यूपी के कानपुर में बस और ट्रक की टक्कर में कई लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कानपुर में सड़क हादसा.
कानपुर: महानगर में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. चौबेपुर क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास बस और ट्रक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में बस में सवार कई कर्मचारी घायल हो गए.
- भवानीपुर गांव के पास एक बस में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.
- हादसे में बस में बैठे कई कर्मचारी घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया.
- तीन कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.