उत्तर प्रदेश :कानपुर के हिरामनपुर में रिजवी रोड पर एक घर की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल एक शख्स को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकान गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.
कानपुर में बड़ा हादसा : घर की छत ढही, तीन की मौत - मकान ढहा
कानपुर (kanpur) में गुरुवार को एक घर की छत ढहने (Roof collapse) से बड़ा हादसा हो गया. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं एक घायल को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.
![कानपुर में बड़ा हादसा : घर की छत ढही, तीन की मौत कानपुर में मकान की छत गिरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12878725-909-12878725-1629950265901.jpg)
आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बेकनगंज पुलिस फोर्स और कई अन्य थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसीपी अनवरगंज मो. अकमल ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया. पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने दबे हुए दंपति और उनके दो बच्चों को बाहर निकालकर उर्सला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 35 साल की रुखसाना और उनकी सात साल की बेटी शिफा और चार साल का बेटा नोमान की मौत हो गई, जबकि राजू की हालत गंभीर बनी हुई है. राहत एवं बचाव कार्य में जुटे अग्निशमन कर्मी दीपेंद्र भी घायल हो गए, जिनका उर्सला अस्पताल में इलाज चल रहा है.