कानपुरः जिले में स्थित बिल्हौर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस पलट गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि बस की गति अधिक होने के चलते यह घटना घटी है. घायलों में आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई घायल - Accident on Agra-Expressway in Kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही की हादसे में किसी की जान नहीं गई.
ये है पूरा घटनाक्रम
सोमवार को राजस्थान-बिहार की प्राइवेट बस लखनऊ की ओर से कानपुर की तरफ आ रही थी. बस को राजस्थान जाना था. इसमें लगभग 5 दर्जन सवारियां थीं. तेज गति के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिल्हौर के पास बस पलट गई. इसमें आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी. स्वयं ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया.
हादसे के बाद बस के पुलिस ने सीधा करवाया. घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया. शेष सवारियों को लेकर बस गंतव्य की ओर चली गई.