उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: महानगर में एक बार फिर बच्चा चोरी की अफवाह की भेंट चढ़ा युवक - बच्चा चोरी की अफवाह

यूपी के कानपुर में फिर एक बार एक युवक बच्चा चोरी की अफवाह के कारण एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों की भीड़ ने इस युवक को जमकर पीटा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और पूछताछ के बाद उसे उसके घर भेजा.

बच्चा चोरी की अफवाह की भेंट चढ़ा युवक

By

Published : Sep 29, 2019, 11:37 AM IST

कानपुर:जनपद में बच्चा चोरी को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म है. आए दिन बच्चा चोरी के शक में भीड़ किसी ना किसी अजनबी को अपना शिकार बना रही है. ताजा मामला कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया.

बच्चा चोरी की अफवाह की भेंट चढ़ा युवक.

बच्चा चोरी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म

  • मामला कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र का है, जहां भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को जमकर पीटा.
  • सीओ गोविन्द नगर चक्रेश मिश्रा का कहना है कि एक मेंटली डिस्टर्ब युवक एक बच्चे से बात कर रहा था.
  • उसको देखकर भीड़ जमा हो गई और उसकी जमकर पिटाई की.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया.
  • युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वो बाहर का रहने वाला है.
  • फिलहाल पुलिस ने उसका नाम, पता थाने में दर्ज कर उसको उसके घर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details