उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मायके जाने को लेकर हुआ विवाद, पति ने पत्नी के साथ खुद को मारी गोली - पत्नी को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मायके जाने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को गोली मार दी. पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

पत्नी की हालत गंभीर.

By

Published : Nov 16, 2019, 9:15 AM IST

कानपुर:कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देर रात मायके जाने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को गोली मार दी. पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने खुद को गोली मारकर ली. गोली लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पत्नी की हालत गंभीर.

फरवरी में हुई थी शादी

  • कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मस्वानपुर के रहने वाले पंकज की फरवरी में नेहा से शादी हुई थी.
  • शुक्रवार रात पत्नी के मायके जाने की जिद पर पंकज ने पहले उसे और फिर खुद को भी गोली मार ली.
  • गोली लगने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हैलट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-महाराजगंज: चेयरमैन के बेटे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, गिरफ्तार

पति और पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. दोनों के बीच फिर से कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद पति ने तमंचे से पत्नी को गोली मार दी. पत्नी को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
-अनिल कुमार, एसपी पश्चिम

ABOUT THE AUTHOR

...view details