उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से विवाद के बाद पति ने खोया आपा, फिर परिवार में मच गया कोहराम

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसने खुद को भी चाकू मार ली. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर के मुताबिक, फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पति-पत्नी के बीच विवाद
पति-पत्नी के बीच विवाद

By

Published : Jan 13, 2021, 7:46 AM IST

कानपुर: गोविंदनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को घरेलू विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद आरोपी पति ने खुद को भी चाकू मार ली. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

जानिए पूरा मामला-

गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित रतनलाल नगर के दबौली गांव कैलाश पाल हाता के पास रहने वाले अंडा कारोबारी शिवदत्त के मकान में किराएदार मनोज का मंगलवार को अपनी पत्नी गुड़िया से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि मनोज ने गुस्से में अपनी पत्नी गुड़िया को चाकू मार दी. चाकू लगते ही गुड़िया घर से बाहर भागी और बाहर जाकर सड़क पर गिर पड़ी. जिसके बाद घटनास्थल पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसके बाद जब मकान मालिक ने अंदर जाकर देखा तो मनोज भी घायल अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ था, उसने अपने आप को भी चाकू घोंप लिया था. मकान मालिक ने आनन-फानन में डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

15 दिन पहले आये थे किराए पर रहने

घटना को लेकर सीओ गोविंदनगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि पति मनोज और पत्नी गुड़िया लगभग 15 दिन पहले किराए पर रहने आये थे. दोनों के बीच घरेलू बात को लेकर मंगलवार को झगड़ा हुआ. जिसमें मनोज ने गुड़िया को चाकू मारी और फिर अपने आप को चाकू मार ली. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों के स्वस्थ हो जाने के बाद पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details