कानपुर:यूपी के कानपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां नशेबाजी के विवाद में पशु व्यापारी को हमलावरों ने गोली मार दी. आसपास के लोग जब निकले तो हमलावर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हुए फरार हो गए. इस दौरान पशु व्यापारी काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन कोई उसे उठाकर अस्पताल नहीं ले गया. परिवार वाले जब तक पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वहां उसकी (पशु व्यापारी) मौत हो चुकी थी.
मामला कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र के बम्बा रोड के पास का है. जहां पवन सविता नाम का व्यापारी पालतू कुत्ते खरीदने-बेचने का काम करता था. सोमवार सुबह वह घर से दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर निकला था. रात करीब 9 बजे बम्बा रोड पर सब्जी मंडी में नशेबाजी को लेकर उसका इलाके के कुछ युवकों से विवाद हो गया. इसी दौरान हमलावरों ने पवन को गोली मार दी. गोली गर्दन पर लगी और पवन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. आवाज सुनकर आसपास के लोग भी निकले तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
सूचना पर फजलगंज थाने का फोर्स पहुंचा. तब पवन की सांस चल रही थी. पुलिस ने उसे उठाकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही फॉरेंसिक टीम कई थानों की फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.