उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनचले युवक ने विधवा पर फेंका एसिड, जानें क्या है मामला - acid throwing case

बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरिया चौकी के तुलसियापुर मोड़ के पास बुधवार सुबह एक महिला पर एसिड फेंकने की वारदात घटी. जहां वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. पीड़ित महिला के अनुसार 4 महीने पहले ही उसके पति की दुर्घटना में मौत हो गई थी.

etv bharat
विधवा महिला पर फेंका एसिड

By

Published : May 4, 2022, 5:58 PM IST

कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र (Bidhnu police station area) अंतर्गत कुरिया चौकी के तुलसियापुर मोड़ के पास बुधवार सुबह एक महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे

इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

जानिए क्या है पूरा मामला :पीड़ित महिला के अनुसार 4 महीने पहले उसके पति की दुर्घटना में मौत हो गई. इसके बाद पीड़िता अपने पिता के पास रहने लगी. जीविकोपार्जन के लिए धागे की फैक्ट्री में काम करती थी. इसी बीच कल्याणपुर में सब्जी बेचने वाले युवक अजय ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब उसने विरोध किया तो मनचले ने बोतल में भरा एसिड निकालकर उसपर फेंक दिया और फरार हो गया. आनन-फानन स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को सीएचसी बिधनू पहुंचाया. यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

घाटमपुर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे (Officer Sushil Kumar Dubey) ने बताया कि बुधवार सुबह बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुलसिया मोड़ के पर एक युवक के तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आरोपी युवक बिल्हौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सब्जी की दुकान लगाता है. तेजाब फेंकने वाले युवक का महिला के घर आना-जाना था. फिलहाल पिता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details