कानपुर:प्रेम प्रसंग में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. ममेरी बहन से शादी करना उसको भारी पड़ गया. लड़की के परिजनों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया. सूचना पर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की. पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कानपुर: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, ममेरी बहन से की थी शादी - kanpur news
रिश्ते की बहन के साथ प्रेम प्रसंग में युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. कानपुर के बीबीपुर के रहने वाले मृतक का ममेरी बहन से प्रेम संबंध था. दोनों ने हाल ही में शादी की थी लेकिन लड़की के घर वाले उसकी शादी से खफा थे. लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी.
कानपुर में युवक की हत्या
रिश्ते की बहन के साथ था प्रेम संबंध...
- सजेती थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव का रहने वाला शैलेन्द्र सिंह दस दिन पहले अपनी ममेरी बहन से शादी की थी.
- प्रेम संबंध की इस शादी से लड़की के परिजन काफी नाराज थे.
- सोमवार देर रात लड़की के परिजनों ने मृतक को अपने घर में बहाने से बुलाकर उसकी गला काटकर हत्या कर दी.
- हत्या करने के बाद मृतक के शव को खेत में फेंक दिया.
- सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों पर काम करने जा रहे थे, तब उन्होंने शव पड़ा देखा.
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तब मृतक की शिनाख्त हो सकी.
- पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.