कानपुर : जिले में बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बाबाकुटी इलाके में शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक किशोर को सड़क पर रौंद दिया. बगाही में रहने वाला किशोर अपने पिता के साथ बाबा कुटी जा रहा था कि तभी रोड क्रॉस करते समय किदवई नगर चौराहे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को टक्कर मार दी. किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पुलिस के हवावे कर दिया. वही एक्सीडेंट होने के बाद मृतक के परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया, जिसके बाद सर्किल फोर्स बुलवाकर भीड़ को शांत कराया गया. कुछ दिन पहले माल रोड चौराहे पर ऐसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया था, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.