कानपुर: अकबरपुर और कानपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव चल रहा था. तभी बिल्लौर थाना क्षेत्र के बैडी अलीपुर गांव में बूथ संख्या 149 पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे युवक की तेज धूप लगने से मौत हो गई.
कानपुर: वोट डालने के लिए लाइन में लगे युवक की तेज धूप लगने से हुई मौत
कानपुर के बिल्लौर थाना क्षेत्र के बैडी अलीपुर गांव में बूथ संख्या 149 पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे युवक की तेज धूप लगने से मौत हो गई.
कानपुर
क्या है पूरी घटना:-
- यूपी के 13 जिलों में सोमवार को मतदान हुआ. इसी क्रम में कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान किया गया.
- कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के बैडी अलीपुर गांव में बूथ संख्या 149 पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे युवक की तेज धूप लगने से मौत हो गई.
- बिल्ला के बेड़ी अलीपुर गांव के रहने वाले बशीर अहमद वोट डालने के लिए लाइन में खड़ा था. तभी आचनक बशीर को चक्कर आ गया और उसकी मौत हो गई.
- इसके बाद से पोलिंग बूथ पर धूप से बचाव की कोई व्यवस्था न होने की बात सामने आई है.
- ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद भी मृतक के परिवार को सांत्वना देने मौके पर प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा.