कानपुर:जनपद में करंट लगने से सफाईकर्मी की मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने सफाईकर्मी का शव रखकर हंगामा करने लगे. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
करंट लगने से सफाईकर्मी की मौत - करंट लगने से सफाईकर्मी की मौत
कानपुर में करंट लगने से सफाईकर्मी की मौत हो गई. घटना की जानकारी से पहुंचे परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया.
![करंट लगने से सफाईकर्मी की मौत हंगामा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12475370-thumbnail-3x2-imfdf.jpg)
कल्याणपुर पनकी रोड पर स्थित गैलेक्सी रेस्टोरेंट के मालिक ने रेस्टोरेंट के बाहर लगी जाली में चोरों से रखवाली के लिए करंट लगाया हुआ था. जब सफाईकर्मी सुबह वहां पहुंचा और जैसे ही उसने जाली खोलने की कोशिश की तो करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों ने रेस्टोरेंट के बाहर शव को रखकर हंगामा करने लगे. सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं-दो किशोरों की करंट लगने से मौत, पहले भी हुआ है हादसा