कानपुरः जिले में केस्को विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. युवक लाइन सही करने के बिजली के पोल पर चढ़ा था कि तभी अचानक से बिजली आ गई, जिससे करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर से मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
क्या था पूरा मामला-
- जिले के सजेती थाना क्षेत्र के मायापुरवा गांव में लाइन मैन विजय के साथ अरविन्द खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचा था.
- लाइन मैन विजय तो पोल पर नहीं चढ़ा बल्कि उसने अरविन्द को पोल पर चढ़ा दिया, जिस दौरान करंट लगने से अरविन्द की मौत हो घई.
- मृतक के परिजनों और गांव के लोगो ने मौत की खबर पर जमकर हंगामा किया.
- मौके पर पहुंचे केस्को एसडीओ ने परिजनों को मुआवजे के तौर पर दो लाख देकर शांत कराया
.