उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः केस्को विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचे एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों और गांव के लोगो ने मृत युवक के मौत की खबर पर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे केस्को एसडीओ ने परिजनों को शांत कराया.

मामले की जानकारी देते सीओ.

By

Published : Aug 17, 2019, 3:15 AM IST

कानपुरः जिले में केस्को विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. युवक लाइन सही करने के बिजली के पोल पर चढ़ा था कि तभी अचानक से बिजली आ गई, जिससे करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर से मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

कानपुर में ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचे युवक की मौके मौत

क्या था पूरा मामला-

  • जिले के सजेती थाना क्षेत्र के मायापुरवा गांव में लाइन मैन विजय के साथ अरविन्द खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने पहुंचा था.

  • लाइन मैन विजय तो पोल पर नहीं चढ़ा बल्कि उसने अरविन्द को पोल पर चढ़ा दिया, जिस दौरान करंट लगने से अरविन्द की मौत हो घई.
  • मृतक के परिजनों और गांव के लोगो ने मौत की खबर पर जमकर हंगामा किया.
  • मौके पर पहुंचे केस्को एसडीओ ने परिजनों को मुआवजे के तौर पर दो लाख देकर शांत कराया
    .

युवक खम्भे पर चढ़ा, जिस दौरान लाइट आ गई और युवक की मौत हो गई. मामले की जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जायेगी.
सुधीर कुमार, एसडीओ

अरविन्द बिजली मिस्त्री के साथ सविंदा पर काम करता था. दोनों ट्रांसफार्मर के पास बिजली सही करने गये थे. उसी समय सट डाउन हो गया, जिससे बिजली आ गई और अरविन्द की मौत हो गई.
-शैलेन्द्र सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details