कानपुर:जिले में 40 हजार रुपयों के खातिर दबंगों ने एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया. दबंगों ने मिट्टी का तेल डालकर युवक को आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग बुझाई और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
कानपुर: पैसों की खातिर युवक पर तेल डालकर लगाई आग - क्राइम की खबरें
यूपी के कानपुर में एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पैसे वापस न लौटाने पर दबंगों ने युवक पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कानपुर में अपराध
ये भी पढ़ें- कानपुर: लापता बेटी के लिए पिता लगा रहा गुहार, दारोगा मांग रहा 20 हजार!
क्या है पूरा मामला-
- ये पूरा मामला बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां के निवासी रईस ने गुड्डू से 40 हजार रुपए उधार लिए थे.
- पीड़ित रईस का आरोप है कि जब वो पैसा अदा नहीं कर पाया तो उसकी दुकान पर कब्जा कर लिया.
- पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वो दुकान की चाभी मांगने के लिए गया तो गुड्डू से विवाद हो गया.
- इसके बाद मिट्टी का तेल डालकर उसको आग लगा दी.
- स्थानीय लोगों ने आग बुझायी और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.