उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल से लापता हुई बेटी, मां-बाप ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप - woman missing from in laws house

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक विवाहिता के माता-पिता ने उसके ससुराल के लोगों पर हत्या कर उसका शव लापता करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मामले की शिकायत किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप.
पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप.

By

Published : Dec 19, 2020, 6:56 AM IST

कानपुर: एक तरफ जहां महिलाओं की सुरक्षा और उत्पीड़न को लेकर पुलिस महकमा सख्त से सख्त कदम उठा रहा है. साथ ही प्रशासनिक आलाधिकारियों द्वारा भी इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं. बावजूद इसके महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला घाटमपुर कोतवाली में देखने को मिला, जहां लड़की पक्ष के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका व्यक्त की है. वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप.

घाटमपुर कोतवाली के बेंदा गांव के रहने वाले रामप्रकाश ने अपनी बेटी का विवाह चार साल पहले साढ़ थाना क्षेत्र के पानीपुरवा गांव के रहने वाले रामखिलावन के साथ किया था. पीड़ित पक्ष में अनुसार रूबी के ससुराल वाले आये दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट किया करते थे. इस मामले की जानकारी होने पर रूबी के परिजनों ने ससुराल पक्ष में जाकर दोनों को समझा बुझाकर सुलहनामा करवा दिया.

रूबी के परिजनों ने बताया कि दीपावली के समय रूबी की मां अपनी बेटी से मिलने और उसको रूबी के ससुराल गई थी. उस दिन ससुराल वालों ने उन्हें बेटी से बिना मुलाकात कराए गाली गलौज व मारपीट कर भगा दिया था. इसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने साढ़ थाने में दी थी. बावजूद इसके पुलिस ने ससुराल पक्ष पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. वहीं पीड़ित पक्ष ने ससुरालजनों द्वारा उनकी बेटी की हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका भी जताई है. पीड़ित पक्ष ने बताया कि बेटी के ससुराल से लापता होने की जानकारी उन्होंने साढ़ थाने में दी थी. लेकिन पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण आज तक वह अपनी लापता बेटी को ढूढने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details