कानपुरः कोरोना वायरस के चलते देशभर में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. वहीं शहर के जेपी कॉलोनी में छिड़काव के दौरान युवक के पांव पर सैनिटाइजर पड़ने से दबंग युवक ने नगर निगम कर्मचारी को पीट दिया. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पर पुहंची पुलिस आरोपी युवक को गोविंद नगर थाने ले गई.
कानपुरः नगर निगम कर्मचारी के साथ युवक ने की हाथापाई, पुलिस ने की कार्रवाई - सैनिटाइजेश के दौरान मारपीट
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करने के दौरान दबंग ने नगर निगम कर्मचारी को पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक के थाने ले गई.
नगर निगम कर्मचारी
कानपुर शहर में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी के चलते जिला प्रशासन लगातार मलिन बस्तियों और घनी आबादी वाले इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम करवा रही है. वहीं इस दौरान कुछ जगह से नगर निगम कर्मचारियों के साथ नोक-झोंक की भी खबर आ रही है.