उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार - बाबू पुरवा पुलिस

रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास एक फर्जी आई़़डी भी बरामद हुई है.

आरोपी
आरोपी

By

Published : Oct 25, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 9:30 PM IST

कानपुर: रेलेव स्टेशन, बस अड्डा और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी शनिवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दिया था. इसके पास से एक फर्जी आईडी भी मिली है.

जानकारी देते अधिकारी.

पुलिस के अनुसार अर्सद अली नाम का व्यक्ति शनिवार की रात कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, झकरकटी बस अड्डा, रीजेंसी अस्पताल और किदवई नगर स्थित शांति निकेतन स्वीट हाउस को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद से महानगर पुलिस लगातार रातदिन उसकी खोज कर रही थी. रविवार शाम एसपी साउथ दीपक भूकर ने मय फोर्स आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके गिरफ्तार किया.

युवक के पास से निर्वाचन आयोग का एक फर्जी वोटर कार्ड बरामद हुआ है. इस कार्ड पर राहुल सिंह लिखा है, जबकि इसका सही नाम अर्सद अली है. इसके पास से किसी प्रकार का बम-बारूद नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार यह सिर्फ डराने के लिए कॉल की गई थी. आरोपी के फेसबुक पर फर्जी नाम से आईडी भी पाई गई है. इसके खिलाफ बाबू पुरवा पुलिस के साथ रेलवे भी कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Oct 25, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details