उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गिरफ्तार अपराधी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस टीम को किया गया क्वारंटाइन

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मटन की अवैध बिक्री कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया. इन चारों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद पूरी पुलिस टीम को क्वारंटाइन किया गया है.

kanpur
त्रिपुरारी पाण्डे, सीओ सीसामऊ

By

Published : May 16, 2020, 12:31 PM IST

कानपुर:महानगर की चमनगंज पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से मटन बिक्री करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया. चारों युवक अवैध तरीके से मटन की बिक्री कर रहे थे. वहीं पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गिरफ्तार किए गए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ ग. इसके बाद पूरी पुलिस टीम को क्वारंटाइन किया गया. वहीं अपराधियों को भी जेल के बजाय हैलट अस्पताल भेज दिया गया है.

कानपुर के चमनगंज थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गिरफ्तार अपराधी कोरोना संक्रमित निकल आया. इसके बाद अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है. मामला सामने आने के बाद पूरे थाने को सैनिटाइज कराया गया है.

बता दें कि चमनगंज थाना पुलिस ने गौ तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनके ऊपर गोवध सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इनकी कोरोना जांच कराई गयी, जिनमें एक अपराधी की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है, जिसके बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details