कानपुर: जिले में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर निगम शहर के तालाबों का सौंदर्यीकरण करवा रहा है. इसके तहते अभी तक शहर के 10 तालाबों को चिह्नित किया गया था. इसमें से कुछ तालाबों पर काम शुरू हो गया है, वहीं कुछ के सौंदर्यीकरण की प्रकिया जारी है.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए तैयार किये जा रहे तालाब
बता दें कि मसवानपुर स्थित मामा तालाब में कई जलीय जीव रहते हैं. यह तालाब शहर के पॉश एरिया में स्थित है, लेकिन रख रखाव के अभाव के चलते कई हिस्सों में या तो कब्जा हो गया है या वे कूड़े से पटे हुए हैं. इस वजह से तालाब की हालत बदतर हो गई है.
निगम के मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि निगम की सीमा में मौजूद तालाबों में से 10 तालाबों को निगम ने चिह्नित किया है, इन्हें वाटर हार्वेस्टिंग के लिए तैयार किया जा रहा है. इसमें से 2 तालाबों पर काम चल रहा है, अन्य 3 तालाबों के वर्क ऑर्डर जारी होने के साथ 2 के सूचना पत्र और 3 के लिए रिटेंडर कराया जा रहा है.