कानपुरः जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मॉल और कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक टॉकीज को गणतंत्र दिवस तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी रघुवंशी बादशाह नामक ट्विटर हैंडल से दी गई. धमकी की सूचना मिलते ही जूही थाना क्षेत्र और कल्याणपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ साउथ एक्स मॉल और गुरुदेव टॉकीज में सघन चेकिंग अभियान चलाया.
कानपुर में मॉल और सिनेमा हॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी - कानपुर में मॉल और सिनेमा हॉल
गणतंत्र दिवस तक जिले के एक मॉल और एक टॉकीज को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने दोनों मॉल और हॉल की डॉग स्क्वायड टीम के साथ गहन जांच की. फिलहाल दोनों स्थानों से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला.
पहले भी दी जा चुकी है धमकी
पिछले दिनों हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी और उसके कुछ ही दिनों बाद जिले में स्थित शहीद मेजर सलमान खान झकरकटी बस अड्डे को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी.
अब गणतंत्र दिवस तक साउथ एक्स मॉल और गुरुदेव टॉकीज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलते ही प्रशासन हाई अलर्ट पर है और पूरे साउथ एक्स मॉल का डॉग स्क्वायड टीम और बम निरोधक दस्ते द्वारा चेकिंग की गई. साउथ एक्स मॉल के अंदर 3 मूवी थिएटर हैं, जिनमें सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. फिलहाल अभी तक जांच के दौरान कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है.