कानपुरः जिले के चौबेपुर क्षेत्र में मजरा गाजीपुरवा गांव के जंगल में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर चौबेपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नर कंकाल का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कानपुरः नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - कानपुर में मिला नर कंकाल
यूपी के कानपुर जिले में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व चौबेपुर में एक युवक अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने नर कंकाल की पहचान अपने गायब बेटे के रुप में की है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है.
चौधरीपुर ग्राम सभा के मजरा गाजीपुरवा गांव में विजय वर्मा का बेटा अरविन्द वर्मा एक सप्ताह पूर्व अचानक गायब हो गया था. जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार को सुबह झाड़ियों में कई दिन नर कंकाल मिलने से गांव में हडकंप मच गया. नर कंकाल की पहचान विजय वर्मा ने अपने बेटे अरविन्द के रूप में की है. क्योकि जिस दिन अरविन्द गायब हुआ था, उस दिन काली लोवर व काली शर्ट पहन रखी थी और क्षत-विक्षत कंकाल के पास काले कपड़े मिले हैं.
चौबेपुर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन राय ने बताया कि कंकाल कई दिनों का लगता है. पहचान में नहीं आ रहा है. शव की शिनाख्त के लिए फोरेंसिक टीम ने बरीकी से जांच की है. कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं गायब हुए युवक के पिता विजय वर्मा ने गांव के बबलू, संदीप, विकास तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है.