कानपुर: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब कोरोना के मरीजों को डेंगू और मलेरिया का खतरा भी सता रहा है. बीते दिनों में कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों में डेंगू और मलेरिया के भी लक्षण देखे गए हैं. जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल ने बताया कि उन सभी मरीज, जो कोरोना पॉजिटिव होने के साथ उनमें डेंगू और मलेरिया के भी लक्षण देखें जा रहे हैं. उन्हें भी कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही इलाज किया जा रहा है.
डेंगू, मलेरिया से ग्रसित मरीजों का कोरोना वार्ड में हो रहा उपचार
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरबी कमल ने बताया कि कोरोना को लेकर अस्पताल में सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. वहीं जिन मरीजों में कोरोना के साथ डेंगू और मलेरिया के लक्षण देखे जा रहे हैं, उनको भी कोविड वार्ड में रख कर उनका भी इलाज वहीं हो रहा है.