उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: प्लास्टिक गोदाम सहित 7 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - टाटमिल चौराहे पर स्थित मार्केट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात टाटमिल चौराहे स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते प्लास्टिक के गोदाम समेत सात दुकानें आग की चपेट में आ गई, जिससे लाखों का माल जलकर खाक हो गया.

आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हुआ.

By

Published : Nov 2, 2019, 10:05 AM IST

कानपुर:महानगर के टाटमिल चौराहे पर स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट से शुक्रवार देर रात आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में प्लास्टिक गोदाम सहित मार्केट की लगभग 7 दुकानें चपेट में आ गई. लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया.

आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक.


टाटमिल चौराहे पर स्थित गैंजेस मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपेट में एक प्लास्टिक गोदाम भी आ गया, जिसके बाद आसपास की कई दुकानें भी आग की चपेट में आ गई. सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. व्यापारियों के मुताबिक उनको लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-कानपुर: इडियन ऑयल ने शुरू की गैस सिलेंडर की प्री-डिलीवरी टेस्ट योजना

बता दें कि प्लास्टिक गोदाम में लगी आग से निकले धुएं के कारण पास के हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं आग की लपटों के चलते घंटाघर से सेंट्रल स्टेशन जाने वाली सड़क पर जाम जैसी स्थिति बनी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details