उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए उच्चस्तरीय बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

कानपुर जिले में कोरोना की रोकथाम के उपायों पर विचार करने के लिए समीक्षा बैठक की गई. बैठक में दवाइयों की उपलब्धता और ऑक्सीजन की क्षमता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए गए.

कोरोना की रोकथाम के लिए बैठक
कोरोना की रोकथाम के लिए बैठक

By

Published : Apr 28, 2021, 9:26 AM IST

कानपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की. मंडल आयुक्त के कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

ऑक्सीजन की कमी पर खास चर्चा

बैठक में मुख्य रूप से ऑक्सीजन की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 1.75 टन प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट, नारायणा अस्पताल में 5 टन प्रतिदिन क्षमता का प्लांट व यूएचएम जिला अस्पताल में 500 लीटर क्षमता का प्लांट जल्द ही शुरू करने का निर्णय लिया गया.

दवाइयों की नियमित आपूर्ति पर चर्चा

प्रशासन द्वारा कोविड के बड़े अस्पतालों जैसे रामा मेडिकल कॉलेज, रिजेंसी आदि अस्पतालों में ऑक्सीजन क्षमता को बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की अपेक्षा की गई है. वहीं होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट समय से नहीं मिल पा रही है. इसके लिए कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए रोज समीक्षा कर सभी को शत-प्रतिशत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. दवाई की जमाखोरी व कालाबाजारी की शिकायतों के संबंध में पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना ली जा रही है. दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:डीएम कानपुर ने हैलट अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

जारी नंबर पर मिल रहीं शिकायतें

निजी कोविड अस्पतालों की तरफ से ओवर बिलिंग के संबंध में जारी नंबर पर 164 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसमें 7 शिकायत ओवर बिलिंग से संबंधित, 45 बेड दिलाने से संबंधित, 14 ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जबकि 12 शिकायतें रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर थी. ओवर बिलिंग से संबंधित शिकायतों के लिए संबंधित अस्पतालों को नोटिस भेज दिया गया है. उनसे 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details