कानपुर : विदेशों में अच्छी नौकरी का लालच देकर महिलाओं की विदेश में तस्करी करने वाले तस्कर गैंग के मुख्य आरोपी को कमिश्नरेट कानपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने दबोच लिया है. तस्करी के कई मामले आने के बाद क्राइम ब्रांच लगातार इस गैंग पर अपनी पैनी नजरें लगाए हुए थी. बंगलुरू में गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्त को क्राइम ब्रांच ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कानपुर आ रही है.
तस्कर कानपुर और इसके आस-पास के जनपदों से काफी संख्या में महिलाओं को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ओमान और अन्य देशों में सप्लाई कर चुके हैं. मानव तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने अप्रैल माह में दो एजेंट मुजम्मिल और अतीक उर रहमान को गिरफ्तार किया था. यह दोनों एजेंट बंगलुरु में रहने वाले अमीन को कानपुर और उसके आस-पास के जनपदों से महिलाओं की तस्करी करते थे. दोनों एजेंटो की गिरफ्तारी कर्नलगंज थाने में हुई एफआईआर की जांच के तहत हुई थी.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी को विदेश में हॉस्पिटल में नौकरी देने का लालच देकर मुजम्मिल और अतीक उर रहमान ने ओमान भेज दिया है. जहां उन्हें घर का काम करने के साथ-साथ शारीरिक शोषण किया जा रहा है. जब शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए कहा तो इनके द्वारा 22 हजार रुपये भारत वापसी का टिकट कहकर ले लिया गया. इसके कुछ दिन बाद एक लाख रुपये टिकट और अन्य कार्यों के लिए मांगे गए. साथ ही धमकी भी दी कि ऐसा न करने पर वह अपनी पत्नी को दोबारा नहीं देख पाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय दूतावास ने ओमान में संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी.