हैदराबाद गैंगरेपः कानपुर की महिलाएं उतरीं सड़क पर, आरोपियों को फांसी देने की मांग - हैदराबाद गैंगरेप
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला देने के मामले में इस समय पूरे देश में आक्रोश है. कानपुर में महिला मंच की तरफ से एक दिवसीय धरना दिया गया, जिसमें न्याय की गुहार लगाई गई.
![हैदराबाद गैंगरेपः कानपुर की महिलाएं उतरीं सड़क पर, आरोपियों को फांसी देने की मांग etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5244847-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
महिला मंच का प्रदर्शन.
कानपुरः शिक्षक पार्क में महिला मंच की अध्यक्ष नीलम चतुर्वेदी ने अपनी सहयोगी महिलाओं के साथ धरना देकर हैदराबाद में हुई घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि कई सालों से महिलाओं के हितों की लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन हैदराबाद में हुई घटना काफी दर्दनाक है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि जिस महिला के साथ बर्बरता की गई, अब उसकी गलतियां निकाली जा रही हैं.
कानपुर की महिंलाएं उतरीं सड़क पर, आरोपियों को फांसी देने की मांग.