उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 93 लाख की चरस के साथ तीन गिरफ्तार, नेपाल से फिरोजाबाद ले जा रहे थे तस्कर

बीते मंगलवार को कानपुर की महाराजपुर पुलिस और एसटीएफ (Maharajpur Police and STF) ने करीब एक करोड़ रुपये की चरस के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है. टीम ने उनके पास से 18.5 किलो चरस बरामद किया है.

etv bharat
चरस के साथ खड़े आरोपी

By

Published : Jun 8, 2022, 11:02 AM IST

कानपुर: शहर की महाराजपुर पुलिस और एसटीएफ (Maharajpur Police and STF) ने बीते मंगलवार को नेपाल से फिरोजाबाद जा रही एक करोड़ रुपये की चरस के साथ तीन तस्करों को पकड़ा. तलाशी के दौरान ट्रैवेलर बैग से 18.5 किलो चरस बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 93 लाख रुपये हो सकती है. पकड़े गए तस्करों के पास से नेपाली मुद्राएं भी बरामद हुए हैं.

एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से उन्हें नेपाल और बिहार के रास्ते चरस तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं. इस पर एसटीएफ और महाराजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराजपुर स्थित एमजी कॉलेज के पास चरस की डिलीवरी देने आए तीन युवकों को दबोच लिया. तीनों युवक बैग में चरस लेकर फिरोजाबाद के डीलर को देने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

यह भी पढ़ें:कानपुर हिंसा: पुलिस आयुक्त से मिले शहर काजी, कहा- दंगाइयों को माफ कर दो, बच्चे हैं नादानी हो जाती है

एसपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों में बिहार के मोतिहारी रक्सौल निवासी रौनक पटेल, मोतिहारी मिसकोट निवासी मनोज चौधरी और मोतिहारी रामगढ़वा निवासी मेराज आलम उर्फ आलिम शामिल है. इनके पास से 2050 रुपये की नेपाली और 1680 रुपये की भारतीय मुद्राएं और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के दारोगा फिरोज खां, महाराजपुर थाना प्रभारी सतीश राठौर समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details