कानपुर:महाशिवरात्रि को लेकर जिले के शिवालयों में तैयारियां जोरों से चल रही है. इस दौरान बुधवार को आनंदेश्वर धाम के महंत को जान से मारने की धमकी दी गआ है. इसके बाद मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस बात को लेकर कानपुर के अखाड़ा परिषद के संतों ने एसपी से गुहार लगाई है. एसपी ने सभी को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
आनंदेश्वर धाम के महंत को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की लगाई गुहार
यूपी के कानपुर में शिवरात्रि से पहले आनंदेश्वर धाम के महंत को जान से मारने की धमकी मिली है. कानपुर अखाड़ा परिषद के संतों ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
महंत को मिली जान से मारने की धमकी
कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर के महंत को अराजकतत्वों ने जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद कानपुर अखाड़ा परिषद के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस पर एसपी ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है. ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट में स्थित मंदिर में शिवरात्रि के दिन लाखों की भीड़ उमड़ती है. इसकी व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर के महंत निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान बैरीकेडिंग लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसके बाद अराजकतत्वों ने गाली गलौज करने के साथ ही महंत को जान से मारने की धमकी दे डाली. इस बात को लेकर मंदिर के महंतों के साथ ही शहर के अखाड़ों से जुड़े महंतों में आक्रोश है. उन्होंने एसपी से मिलकर मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की.