उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः 1990 में निकाले गए कश्मीरी पंडितों को वापस स्थायी अधिकार दिलाने की मांग - विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में महानगर विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने 1990 में निकाले गए कश्मीरी पंडितों को वापस स्थायी अधिकार दिलाने की मांग की. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी को एक ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
हिंदुओं को स्थायी अधिकार वापस दिलाने को लेकर ज्ञापन.

By

Published : Jan 19, 2020, 6:43 PM IST

कानपुर: जिले मेंमहानगर विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी को एक ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में 1990 में निकाले गए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को स्थायी अधिकार वापस दिलाने की मांग की.

कश्मीर से निकाला गया था कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को
कश्मीर में 19 जनवरी 1990 को कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को एक रात के ऑपरेशन में कश्मीर से निकाल दिया गया था. 30 साल बाद कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद उन विस्थापित हिंदुओं को फिर से कश्मीर में स्थापित होने का एक मौका दिखाई दिया.

हिंदुओं को स्थायी अधिकार वापस दिलाने को लेकर ज्ञापन.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म 'श्रीनगर' का पोस्टर लांच

निकाले गए कश्मीरी हिंदूओं को वापस स्थापित किए जाने की मांग
कानपुर में महानगर विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी को एक ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है. आर्टिकल 370 हटने के बाद 30 साल पहले कश्मीर से निकाले गए कश्मीरी हिंदू को वापस वहीं कश्मीर में स्थापित किया जाए. साथ ही उनकी संपत्ति को चिन्हित करके वापस किया जाए. इस पर सांसद पचौरी ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि उनकी बात सरकार से रखी जाएगी और मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details