उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर से 31 मार्च तक रोज दौड़ेगी महाबोधि एक्सप्रेस - कानपुर ताजा समाचार

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 1 फरवरी से रोजाना महाबोधि एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी. रेलवे अधिकारियों ने झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और लखनऊ से आगरा चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब सप्ताह में 5 दिन चलाने का ही फैसला किया है.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 30, 2021, 1:47 PM IST

कानपुर: जिले के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 1 फरवरी से रोजाना महाबोधि एक्सप्रेस चलेगी. बता दें कि गया से दिल्ली के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस अब एक फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी. वहीं रेलवे अधिकारियों ने झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और लखनऊ से आगरा चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब सप्ताह में 5 दिन चलाने का ही फैसला किया है.

कानपुर के ही अनवरगंज स्टेशन से अब कासगंज अनवरगंज एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी. बता दें कि स्पेशल महाबोधि एक्सप्रेस को कोहरे में वीकली बनाकर चलाया जा रहा था. वहीं अब इस ट्रेन के रिजर्वेशन को भी इसी हिसाब से शुरू कर दिया गया है. झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस फरवरी के महीने से सप्ताह में अब सिर्फ 5 दिन चलाने का ही फैसला लिया है. यह दोनों ट्रेनें फरवरी में 6, 7, 13, 14, 21, 27 और 28 फरवरी को नहीं चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details