कानपुरः महानगर में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कानपुर महानगर में फिर सामने आया है. कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र से लापता हुई युवती को मध्य प्रदेश पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार युवती कोर्ट में शादी करने जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे बरामद किया है. इस घटना की जानकारी होने पर मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर परिवार से बातचीत की. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है.
क्या है पूरा मामला
कानपुर महानगर के रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले टेनरी कर्मी की बेटी अपनी मां के साथ काम करती थी. कुछ महीने पहले युवती की फारुख नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी. परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक, युवती को अपने साथ ले गया था. इस दौरान युवती अपने घर से 10,000 रुपये भी ले गई थी. जब युवती आरोपी युवक के साथ मध्यप्रदेश के एक जिले की कोर्ट में शादी करने पहुंची तो राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की.