कानपुरः बार एसोसिएशन में मतगणना लगातार जारी है. आपको बता दें कि सबसे पहले अध्यक्ष और महामंत्री पद की मतगणना हुई थी. अध्यक्ष पद पर बलजीत यादव और महामंत्री पद पर राकेश कुमार तिवारी ने विजय हासिल की थी. दूसरे दिन उपाध्यक्ष और मंत्री पद की मतगणना हुई. इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अजय शर्मा जीते. कांटे की टक्कर में मंत्री पद पर अरिदमन सिंह ने जीत हासिल की है. आज संयुक्त मंत्री और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मतगणना हुई. इसमें कनिष्ठ उपाध्याय के पद पर मधु कुमार यादव और संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर आशीष दीवान ने विजय प्राप्त की.
6 महीने से टल रहा था चुनाव
आपको बता दें कि कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव लगभग 6 महीने से टल रहा था. कई बार चुनाव की डेट फाइनल हुई, लेकिन चुनाव नहीं हो पाए. चुनाव निरस्त हो गए. बाद में 19 अक्टूबर को डेट फाइनल हुई. उस दिन मतदान हुआ और कल मतगणना का पहला दिन था. इसमें अध्यक्ष और महामंत्री पद की मतगणना हुई.