उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जबलपुर, सिकंदराबाद के यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से खुशखबरी - Lucknow-Jabalpur-Chitrakoot Express

रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से होकर चलने वाली लखनऊ-जबलपुर-चित्रकूट एक्सप्रेस को 5 अक्टूबर से रोजाना चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही रेलवे गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का संचालन 6 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है.

कानपुर सेंट्रल.
कानपुर सेंट्रल.

By

Published : Oct 2, 2020, 1:06 PM IST

कानपुर:रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली है. जबलपुर और सिकंदराबाद यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से होकर चलने वाली लखनऊ-जबलपुर-चित्रकूट एक्सप्रेस को 5 अक्टूबर से रोजाना चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस का संचालन भी रेलवे 6 अक्टूबर से शुरू कर देगा.


5 अक्बूटर से चलेगी लखनऊ-जबलपुर-चित्रकूट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 05205 जबलपुर के लिए लखनऊ से 5 अक्टूबर को रोजाना शाम 5:30 बजे चलेगी. जिसके बाद यह ट्रेन शाम 07:05 कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी और दूसरे दिन सुबह 07:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में ये ट्रेन 6 अक्टूबर को जबलपुर से रात 08:50 बजे चलेगी और चित्रकूट देर रात 01:50 बजे पहुंचेगी. वहीं अगले दिन सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 07:55 पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन लखनऊ सुबह 09:30 बजे पहुंचेगी. इसमें आपको बताते चलें कि जरनल के तीन डिब्बे होंगे. ट्रेन में स्लीपर के 12 और थर्ड एसी के तीन, टू एसी का एक कोच होगा.

6 अक्बूटर से शुरू होगी गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

लखनऊ, जबलपुर, चित्रकूट के अलावा 6 अक्टूबर से गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का संचालन भी रेलवे शुरू कर देगा. जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन नंबर 02589 गोरखपुर से हर मंगलवार को सुबह 06:35 चलेगी. वहीं कानपुर दोपहर 01:17 बजे आएगी. जिसके बाद उरई, झांसी, भोपाल, नागपुर होते हुए यह गाड़ी दूसरे दिन दोपहर 03:00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन नंबर 02590 सिकंदराबाद से हर रविवार को सुबह 07:20 चलेगी. दूसरे दिन सुबह 08:15 बजे कानपुर आएगी. दोपहर 03:05 गोरखपुर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details