कानपुर:एलटीटी-प्रतापगढ़ के दोबारा चलने से कानपुर के यात्रियों को सुविधा हो जाएगी. प्रतापगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 31 जनवरी से पटरी पर दौड़ने लगेगी. बता दें कि इस ट्रेन के चलने से पुष्पक एक्सप्रेस का लोड भी कुछ कम होगा. ट्रेन संख्या 01073 मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से 31 जनवरी से हर रविवार और मंगलवार को शाम 4:25 बजे चलेगी. वहीं दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर और शाम 7:35 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी.
31 जनवरी से दोबारा पटरी पर लौटेगी एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस - कानपुर ताजा समाचार
एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 31 जनवरी से दोबारा शुरू होने जा रही है. कानपुर के यात्रियों को मुंबई आने जाने में अब आसानी होगी. बता दें कि हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन को 29 जनवरी से बंद होना था, लेकिन अब हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन मार्च तक चलती रहेगी.
वापसी में यह ट्रेन संख्या 01074 प्रतापगढ़ से हर मंगलवार और गुरुवार को 2 फरवरी से देर रात 1:50 बजे चलेगी और सुबह 7:50 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे यह ट्रेन मुंबई के एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी.
हावड़ा से बाड़मेर वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन अब मार्च महीने तक होता रहेगा. अभी इस ट्रेन का संचालन 29 जनवरी तक होना था. ट्रेन संख्या 02323 हावड़ा से बाड़मेर जाने वाली 26 मार्च तक चलती रहेगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 02324 बाड़मेर से हावड़ा जाने वाली 31 मार्च तक चलती रहेगी.