कानपुर :जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अलौलापुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रेमी-प्रेमिका के शव को लोगों ने आम के पेड़ से लटकता देखा. पेड़ से लटक रहे प्रेमी युगल के शवों की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते आस-पास के इलाकों के लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला-
दरअसल, ये घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र के अलौलापुर गांव की है. जहां गांव के बाहर प्रेमी-प्रेमिका की लाश पेड़ से लटकती मिली थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार प्रेमी की शिनाख्त 22 वर्षीय विकास और 20 वर्षीय प्रेमिका आरती के रूप में हुई है.
चर्चाओं का बाजार गर्म