कानपुर: प्रेम संबंध में सफलता न मिलने पर प्रेमी युगल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्रेमी युगल ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गए, लिहाजा दोनों की मौत हो गई. युवक और युवती की ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. आखिर दोनों ने मौत को ही क्यों चुना इसकी पुलिस जानकारी जुटा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के परिजनों को जानकारी देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कानपुर: प्रेमी युगल ने एक साथ चुनी मौत, ट्रेन के आगे कूद कर की खुदकुशी - kanpur today news
यूपी में कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रेम संबंधों में नाकामयाब प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. दोनों युवक युवती बालिग थे. आखिर उन्होंने मौत को गले क्यों लगाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेम में नाकामयाब होने पर मौत को लगाया गले.
प्रेम में नाकामयाब होने पर मौत को लगाया गले
- महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी.
- जानकारी के मुताबिक दोनों का लंबे समय से प्रेम संबध था.
- परिजनों को दोनों के संबंधों की खबर हो गई थी, लिहाजा दोनों तनाव में थे.
- दोनों प्रेमी एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गए.
- पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.