कानपुर: जिले में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद आईजी ने एक एसआईटी का गठन किया है. यह एसआईटी सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है कि आखिर एक दम से यह सारे मामले क्यों आ रहे हैं. इसके लिए फंडिंग कहां से हो रही है. वहीं एक और नया लव जिहाद का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. ताजा मामला थाना महराजपुर के तिलसहरी गांव का है, जहां नाबालिग किशोरी को पड़ोस में रहने वाला एक विशेष समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया.
परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. वहीं लगातार लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं.