उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणेश चतुर्थी: भक्तों को खूब भा रहे तिरंगे के रंग में रंगे गणपति - lord ganesha bappa in color of national flag in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गणेश चतुर्थी के त्योहार को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. मूर्ति विक्रेताओं का कहना है कि इस बार राष्ट्रीय ध्वज के रूप में बनी गणेश प्रतिमा की मांग सबसे ज्यादा है.

तिरंगे के रंग से रंगे गणपति बप्पा.

By

Published : Aug 29, 2019, 11:46 AM IST

कानपुर: गणेश चतुर्थी का त्योहार को लेकर शहरवासियों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. 2 सितंबर से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर बाजार भी सजने लगे हैं. इस बार मूर्तियों में बप्पा का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है, लेकिन तिरंगे में रंगी बप्पा की मूर्तियां इस बार खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. वहीं कार में बैठे गणपति भी लोगों को खूब लुभा रहे हैं.

तिरंगे के रंग में रंगे गणपति बप्पा.

इसे भी पढ़ें- बड़ा गणेश मंदिर है कई भक्तों की उन्नति का आधार, पेशवा बाजीराव ने कराया था जीर्णोद्धार

गणेश प्रतिमाओं पर दिखा देश प्रेम का असर
देश भर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर है. जिसका असर अब मूर्ति बाजार में साफ देखा जा सकता है. शहर के सबसे बड़े मूर्ति बाजार निराला नगर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में गणेश प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं. वहीं कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के बाद देश प्रेम का असर गणेश प्रतिमाओं पर भी साफ देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, अनूप जलोटा के भजनों से मचेगी धूम

राष्ट्रीय ध्वज के रंग कीप्रतिमाओं की सबसे ज्यादा मांग
इस बार की गणेश चतुर्थी में राष्ट्रीय ध्वज के रूप में बनी गणेश प्रतिमा की मांग सबसे ज्यादा है. जिसे लोग बड़ी संख्या में पंडालों और अपने घरों में स्थापित करने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ गणेश प्रतिमाओ में अखंड भारत को भी दर्शाया गया है.

हमारे पास हर बार की तरह बप्पा की कई रंगों की मूर्तियां हैं, लेकिन इस बार लोग राष्ट्रीय ध्वज के रंग के रंग में रंगी गणेश प्रतिमा को काफी पसंद कर रहे हैं.
- राजेश, मूर्तिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details