कानपुर:औद्योगिक राज्य मंत्री सतीश महाना मतदान केंद्र पर अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. लोग इस बार पॉजिटिव वोटिंग कर रहे हैं. जब लोग पॉजिटिव वोटिंग करते हैं, तो इसका मतलब है कि वो मौजूदा सरकार को बनाए रखना चाहते हैं.
लोकसभा चुनाव: मतदान करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतीश महाना - कानपुर न्यूज
लोकसभा चुनाव में आज प्रदेश के 13 जिलों में मतदान जारी है. कानपुर जिले में औद्योगिक राज्य मंत्री सतीश महाना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस बार लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग इस बार पॉजिटिव वोटिंग कर रहे हैं.
बोले सतीश महाना, इसबार लोग कर रहे हैं पॉजिटिव वोटिंग
क्या कहा सतीश महाना ने-
- चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में मतदान जारी है.
- कानपुर लोकसभा क्षेत्र और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान जारी है.
- आद्यौगिक राज्य मंत्री सतीश महाना कानपुर में मतदान करने पहुंचे थे.
- वोट डालने के बाद सतीश महाना ने कहा कि लोगों में वोटिंग करने के प्रति उत्साह बहुत है.
- देश में पहली बार पॉजिटिव वोटिंग देखने को मिल रही है.
- जब नेगेटिव वोटिंग होती है तो उसका मतलब होता है कि लोग सरकार को भगाना चाहते हैं.
- जब पॉजिटिव होती है लोग इसी सरकार को बनाए रखना चाहते है.
- शुरुआत में लोकसभा चुनाव में सतीश महाना टिकट के दावेदार थे.
- पर पार्टी में उनकी जगह सत्यदेव पचोरी को टिकट दे दिया था.
- पार्टी मुख्यालय में कई राउंड फाइनल होने के बाद सतीश महाना का टिकट काटा गया.