कानपुर: महानगर कानपुर में सोमवार को एक ही दिन रिकॉर्ड 201 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने 10 थाना क्षेत्रों में सोमवार की रात 10 बजे से शुक्रवार तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया था.
कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन का ऐलान किया है. योगी सरकार ने शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. वहीं लगातार तेजी से बढ़े रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कानपुर जिला प्रशासन को साप्ताहिक लॉकडाउन से पहले ही लॉकडाउन लगाने की घोषणा करनी पड़ी है.
कानपुर में लगाया गया लॉकडाउन. महानगर के वृहद कंटेनमेंट जोन में आ रहे 10 थानों को पूरी तरीके से लॉकडाउन करने का आदेश दिया गया है. इनमें किदवई नगर, बर्रा, गोविंद नगर, काकादेव, कल्याणपुर, चकेरी, कोतवाली, नवाबगंज और स्वरूप नगर शामिल हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन का हाल जानने के लिए कंटेनमेंट क्षेत्रों का जायजा लिया. डीएम के आदेश के बाद बाजारों को बंद कर दिया गया है, जो बाजार सामान्य दिनों में गुलजार रहते थे, आज वहां सन्नाटा पसरा है.
हालांकि ज्यादातर थाना क्षेत्रों में कोविड से बेखौफ लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस के रोकने पर शहरवासी तरह-तरह के बहाने बता रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. कई गाड़ियों के चालान काटे गए हैं.