कानपुर:महानगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमावर को रिकॉर्ड एक दिन में 201 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. लगातार संक्रमण में तेजी को देखते हुए जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सोमवार की रात से ही महानगर के घोषित कंटेनमेंट जोन में आने वाले 10 थानों को शुक्रवार तक पूर्णतया लॉकडाउन करने का निर्देश दे दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी ने लोगों से लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करने की अपील की है, ताकि कोरोना वायरस सक्रमण से बचा जा सके.
जानकारी देते एसएसपी दिनेश कुमार पी. इन थाना क्षेत्रों में रहेगा लॉकडाउन
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि विगत 3 दिनों में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संस्तुति के आधार पर जनपद के 10 थाना क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है.
उन्होंने बताया कि 10 थाना क्षेत्र क्रमशः चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज और स्वरूप नगर में वृहद कन्टेनमेंट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लाॅकडाउन सोमवार की रात से शुक्रवार रात तक लगाया गया है. इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार शनिवार और रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि यह लाॅकडाउन संबंधित थाना क्षेत्रों में कोविड संक्रमण की समीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर पुनः आगे की स्थिति पर निर्णय किया जाएगा.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि जिलाधिकारी ने शुक्रवार तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. पुलिस पार्टी को निर्देश दिए गए हैं कि वे संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराएं. वहीं अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें.