कानपुर: लॉक डाउन के दौरान भी हो रही है शराब की तस्करी. कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुलेआम बर्रा गोदाम से शराब की सप्लाई की जा रही थी. टीम प्रभारी दिनेश सिंह व उनकी टीम ने सूचना मिलते ही छापा मारा और शराब की सप्लाई करते हुए रंगे हाथ 3 लोगों को पकड़ा.
लॉक डाउन में भी हो रही है शराब की तस्करी - liquor smuggling going on during lock down in kanpur
लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथ तीन लोगों को पकड़ा. कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुलेआम बर्रा गोदाम से शराब की सप्लाई की जा रही थी. पुलिस टीम ने शराब की 2 पेटियां भी बरामद की.
लॉक डाउन में भी हो रही है शराब की तस्करी
पुलिस टीम ने शराब की 2 पेटियां बरामद की. गोदाम के अंदर भारी मात्रा में शराब मौजूद थी, सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब के गोदाम को सील कर दिया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस. बताया जा रहा है कि सफेदपोश नेता गोदाम मालिक की पैरवी में जुटे हैं.