कानपुर: बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा इन दिनों प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिये ब्राह्मणों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं, इसी क्रम में वह शनिवार को कानपुर पहुंचे. शिवली रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में उन्होंने बसपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार और सपा को भी घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा सरकार में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न हुआ है.
सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रदेश में पिछली सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जब-जब प्रदेश में सपा सरकार आई तब-तब सिर्फ दंगे हुए, हत्याएं हुईं. सपा सरकार में भी ब्राह्मणों का उत्पीड़न होता था,वही भाजपा में भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब 2007 में बसपा सरकार में आई थी तब हमने ब्राह्मण समाज को सम्मानित करने का कार्य किया था. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट होना पड़ेगा और अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी, अगर ब्राह्मण एकजुट होंगे तो उनको कोई अपमानित नहीं कर सकेगा.