उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा की तरह भाजपा भी कर रही ब्राह्मणों का उत्पीड़न : सतीश चन्द्र मिश्रा - सतीश चन्द्र मिश्रा

यूपी के कानपुर पहुंचे बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा और सपा सरकार में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट होना पड़ेगा और अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी.

बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा
बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा

By

Published : Sep 4, 2021, 7:32 PM IST

कानपुर: बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा इन दिनों प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिये ब्राह्मणों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं, इसी क्रम में वह शनिवार को कानपुर पहुंचे. शिवली रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में उन्होंने बसपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार और सपा को भी घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा सरकार में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न हुआ है.



सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रदेश में पिछली सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जब-जब प्रदेश में सपा सरकार आई तब-तब सिर्फ दंगे हुए, हत्याएं हुईं. सपा सरकार में भी ब्राह्मणों का उत्पीड़न होता था,वही भाजपा में भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब 2007 में बसपा सरकार में आई थी तब हमने ब्राह्मण समाज को सम्मानित करने का कार्य किया था. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट होना पड़ेगा और अपनी ताकत दिखानी पड़ेगी, अगर ब्राह्मण एकजुट होंगे तो उनको कोई अपमानित नहीं कर सकेगा.

कानपुर पहुंचे सतीश चन्द्र मिश्रा

इसे भी पढ़ें-ब्राह्मण सम्मेलन में पहुंचे सतीश मिश्रा, सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान


बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की जनसंख्या 16 प्रतिशत है और 23 प्रतिशत दलित समाज है. मुस्लिम समाज के साथ पिछड़ी जातियां भी बसपा के साथ हैं. ऐसे में उनसे भाईचारा बनाएं और प्रदेश में बसपा सरकार को लाएं. उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज का भाईचारा ही था कि 2007 में हमारी सरकार बनी. अगर फिर से हम भाईचारा बना लें तो प्रदेश में बसपा सरकार ही बनेगी और बसपा प्रमुख मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details