उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए को पकड़ने के लिए अब हनी ट्रैप का सहारा ले रहा वन विभाग - तेंदुए को पकड़ने की कोशिश

कानपुर में दहशत मचानेवाले तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें लगी हैं. तेंदुए की समझदारी ने रेस्क्यू टीम के सारे पैंतरे फेल कर दिए हैं. टीम के पास अब हनी ट्रैप का ही सहारा बचा है. रेस्क्यू टीम का हिस्सा बने डॉक्टर से ईटीवी भारत ने बातचीत की है.

कानपुर में दहशत मचानेवाले तेंदुए
कानपुर में दहशत मचानेवाले तेंदुए

By

Published : Nov 15, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 1:18 PM IST

कानपुर: पिछले लगभग 1 महीने से तेंदुए ने कानपुर शहर में दहशत मचा रखी है. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें लगी हुई हैं. लेकिन, अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. ऐसे में तेंदुए को पकड़ने वाली रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती बनी हुई है. तेंदुए की लोकेशन की बात की जाए, तो वह इस वक्त अर्मापुर इलाके में बताया जा रहा है. यहां उसे पकड़ने के लिए केज में कई तरह का खाना रखा गया है. लेकिन, तेंदुए की समझदारी ने रेस्क्यू टीम के सारे पैंतरे फेल कर दिए हैं.

रेस्क्यू टीम का हिस्सा बने डॉ. नासिर ने दी जानकारी

वन विभाग की टीम अब भी नए-नए हथकंडे अपनाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस बार हनी ट्रैप यानी एक मादा तेंदुए का फोटो केज में लगा कर रखी गयी है.

इसे भी पढ़े-बहराइच में धान काट रहे किसान पर तेंदुए का हमला, हालत गंभीर

कानपुर चिड़िया घर में मौजूद एक मादा तेंदुए का मूत्र लेकर उस केज के आसपास छिड़का गया है. ताकि, तेंदुए को मादा तेंदुए के होने का विश्वास दिलाकर केज में बंद किया जा सके. लेकिन, अभी तक इस हनी ट्रैप में भी तेंदुआ नहीं फंसा है. रेस्क्यू टीम का हिस्सा बने डॉ. नासिर का कहना है कि तेंदुए की चालाकी के आगे हमारे सारे पैंतरे फेल होते जा रहे हैं.

यह भी पढ़े-UP: तीन महीने से दहशत फैला रहे तेंदुए को पिंजरे में किया गया कैद, देखें वीडियो

Last Updated : Nov 15, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details